
राज्य शासन द्वारा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 के तहत् कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राओं से 19 फरवरी 2021 तक सम्बन्धित स्कूलों में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।
इस दिशा में नई सोच के साथ बेहतर कैरियर चयन का अवसर प्रदान करते हुए प्रतिस्पर्धी बनाना तथा बहुमुखी व्यक्तित्व विकास के लिए मौके प्रदान करना है। जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को राज्य के चयनित उत्कृष्ट निजी स्कूलों में कक्षा 6वीं में प्रवेश दिलाया जाता है। योजनान्तर्गत सम्बन्धित स्कूल का संपूर्ण शुल्क आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा वहन किया जाता है एवं छात्र-छात्राओं को कक्षा 12वीं तक अध्ययन की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। इस हेतु आवेदन पत्र संबंधित प्रधान पाठक, संकुल समन्वयक,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय में 19 फरवरी तक जमा किये जा सकते है।
कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होनी चाहिए और छत्तीसगढ़ में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा 5वीं में नियमित अध्ययरत् तथा कक्षा 4थीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या सम कक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो। पालक की वार्षिक आय समस्त श्रेतों से 2 लाख 50 हजार से अधिक न हो। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्व घोषणा पत्र होना चाहिए। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययरत् विद्यार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा में कक्षा 5वीं स्तर के विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी एवं पर्यावरण पर आधारित 100 आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खण्ड में 20-20 अंक के प्रश्न रहेंगे।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh02/10/2023शेष लेख : छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Chhattisgarh02/10/2023मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर किया नमन
Chhattisgarh01/10/2023विशेष लेख : 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जन्म दिवस : ग्राम स्वराज की अवधारणा के साथ न्याय के पथ पर बढ़ता छत्तीसगढ़
Chhattisgarh01/10/2023अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: मुख्यमंत्री बघेल पहुंचे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह