
शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक -1 जांजगीर में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती हेतु साक्षात्कार और कौशल परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी को पूर्वान्ह 9:00 बजे जिला पंचायत के संसाधन केंद्र के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय के अध्यक्ष से जारी पत्र के अनुसार अंग्रेजी माध्यम के व्याख्याता अंग्रेजी व गणित, शिक्षक अंग्रेजी, सहायक शिक्षक कला समूह और सहायक शिक्षक विज्ञान समूह के पदों के लिए साक्षात्कार ,कौशल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । कौशल परीक्षा और साक्षात्कार के लिए जारी सूची जिले की वेबसाइट www.janjgirchampa.gov.in पर अपलोड किया गया है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग