
रायपुर की पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे दो कारोबारियों को पकड़ा है। बलौदाबाजार के रहने वाले सूर्यकांत यादव, और रायपुर के रोहणीपुरम इलाके के रहने वाले विक्रम सिंह को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लगातार लोगों से मिल रही शिकायत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन प्लान किया। फोन के जरिए पुलिस इनका पता लगाने में कामयाब रही, शुक्रवार की देर रात इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ये भी पता लगा रही है कि रेमडेसिविरइंजेक्शन की कालाबाजारी में और कौन से कारोबारी शामिल हैं।
कलेक्टर का आदेश किसी को नहीं छोड़ेंगे
रायपुर के कलेक्टर डाॅ भारतीदासन ने कहा है कि ऐसी समय जब कोरोना महामारी के रूप में लोगों के जीवन में संकट आया है , जीवन रक्षक औषधि का कालाबाजारी का किया जाना ,बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है ।उन्होंने कहा है कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। किसी को नहीं छोड़ा जाएगा।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh12/11/2023गोंडवाना विशेष: दीपोत्सव या दीपावली : उत्सव भी और मन का आलोक भी !
Chhattisgarh26/10/2023दिवाली में पटाखों की बिक्री और जलाने को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
Chhattisgarh26/10/2023छत्तीसगढ़ के तीन एथलीट गोवा में दिखाएंगे दम
Bilaspur20/10/2023छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के 15 वें जज के रुप में रविंद्र अग्रवाल ने ली शपथ