दिनांक : 18-May-2024 04:41 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

टैग: tulsi neora

चार हजार की आबादी वाले छत्‍तीसगढ़ के इस गांव में दो हजार से अधिक यूट्यूबर, हो रही बंपर कमाई

चार हजार की आबादी वाले छत्‍तीसगढ़ के इस गांव में दो हजार से अधिक यूट्यूबर, हो रही बंपर कमाई

Chhattisgarh, Raipur
चार हजार की आबादी वाले तुलसी नेवरा गांव में दो हजार से अधिक यूट्यूबर हैं। यह गांव रायपुर से 60 किलोमीटर दूर है। यहां 40 से अधिक यूट्यूब चैनलों में से कई चैनल के एक लाख से अधिक फालोवर्स हैं। पंचायत ने यहां कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) मद से 12 लाख रुपये में दो कमरों का स्टूडियो बनाया है। इस गांव को ‘राइजिंग इंडिया रियल हीरोज अवार्ड’ समारोह में सम्मान मिल चुका है। तुलसी नेवरा गांव के ज्यादातर युवा, बुजुर्गों की रग-रग में बचपन से ही कला के प्रति जुनून है। https://youtu.be/0vwPh9NGoEk वे गांव में आए दिन होने वाले पर्व, त्यौहार में नाचा-गम्मत, नाटक और रामलीला का मंचन करके अपनी प्रतिभा से ग्रामीणों को आनंदित करते रहे हैं। कुछ साल पहले दो युवाओं ने वीडियो बनाकर यूट्यूब में अपलोड करना शुरू किया। देखते ही देखते वे प्रसिद्ध हो गए। फिर दूसरे युवा भी अपना-अपना ग्रुप बनाने लगे और मात्र ...