
चार हजार की आबादी वाले तुलसी नेवरा गांव में दो हजार से अधिक यूट्यूबर हैं। यह गांव रायपुर से 60 किलोमीटर दूर है। यहां 40 से अधिक यूट्यूब चैनलों में से कई चैनल के एक लाख से अधिक फालोवर्स हैं। पंचायत ने यहां कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) मद से 12 लाख रुपये में दो कमरों का स्टूडियो बनाया है। इस गांव को ‘राइजिंग इंडिया रियल हीरोज अवार्ड’ समारोह में सम्मान मिल चुका है। तुलसी नेवरा गांव के ज्यादातर युवा, बुजुर्गों की रग-रग में बचपन से ही कला के प्रति जुनून है।
वे गांव में आए दिन होने वाले पर्व, त्यौहार में नाचा-गम्मत, नाटक और रामलीला का मंचन करके अपनी प्रतिभा से ग्रामीणों को आनंदित करते रहे हैं। कुछ साल पहले दो युवाओं ने वीडियो बनाकर यूट्यूब में अपलोड करना शुरू किया। देखते ही देखते वे प्रसिद्ध हो गए। फिर दूसरे युवा भी अपना-अपना ग्रुप बनाने लगे और मात्र छह साल में ही गांव में दो हजार लोग कलाकार बन चुके हैं। वे प्रति माह 10 से 30 हजार कमा कर रहे हैं।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh12/11/2023गोंडवाना विशेष: दीपोत्सव या दीपावली : उत्सव भी और मन का आलोक भी !
Chhattisgarh26/10/2023दिवाली में पटाखों की बिक्री और जलाने को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
Chhattisgarh26/10/2023छत्तीसगढ़ के तीन एथलीट गोवा में दिखाएंगे दम
Bilaspur20/10/2023छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के 15 वें जज के रुप में रविंद्र अग्रवाल ने ली शपथ