
यूनीसेफ के स्वास्थ्य विषेषज्ञ डाॅ श्रीधर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 45वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीनेषन जरूर कराना चाहिए क्योंकि इससे बीमारी के विरूद्ध सुरक्षा मिल जाएगी। लेकिन यदि वैक्सीनेटेड व्यक्ति को कोरोना संक्रमण होता भी है तो स्थिति उतनी गंभीर नही होगी और अस्पताल मे भर्ती होने की जरूरत नही होगी।
उन्होने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद व्यक्ति को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना, मास्क लगाना, भीड़ से बचना और हाथों की नियमित साबुन पानी से सफाई करना अनिवार्य है।
डाॅ श्रीधर ने कहा कि वैक्सीनेटेड व्यक्ति को यदि कोरोना संक्रमण हुआ तो लक्षण नहीं भी होगा लेकिन वे बीमारी के कैरियर हो सकते हंै और दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं। अतः सभी को मास्क लगाना, भीड़ से बचना आवष्यक है। सभी के समन्वित प्रयासों से ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग