दिनांक : 05-May-2024 01:00 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व, कृतित्व पर आयोजित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

31/10/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, India    

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी  की पुण्यतिथि एवं लौह पुरूष सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जनसंपर्क विभाग द्वारा साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आज संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने उद्घाटन किया। श्री भगत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी एवं लौह पुरूष सरदार स्व. श्री वल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रदर्शनी की शुरूआत की और स्वयं प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

उन्होंने इस प्रदर्शनी को एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि आयरन लेडी ऑफ इंडिया, देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और देश के लौह पुरुष सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व, कृतित्व, और जीवन से जुड़ी विभिन्न उपलब्धियों को समझने के लिए यह प्रदर्शनी बेहद महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री इरफान सिद्दीकी, जनसंपर्क आयुक्त श्री दीपांशु काबरा, जनसंपर्क संचालक श्री सौमिल रंजन चौबे समेत जनसम्पर्क विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी सवेरे साढ़े दस बजे से देर शाम तक लोगों के अवलोकन के लिए यह छायाचित्र प्रदर्शनी खुली रहेगी। लोग इस समयावधि में प्रदर्शनी का अवलोकन कर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी और देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व, कार्यों और योगदान से रू-ब-रू हो सकेंगे।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।