
गरियाबंद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नवापारा शराब दुकान का सेल्स मेन को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध रूप से शराब का तस्करी कर रहा था। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी अनुसार 04 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना मिली की स्वीफ्ट कार में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर राजिम पुलिस ने चौबेबांधा तिराहा पर घेराबंदी कर आरोपी आरोपी हिम्मत बंजारे पिता मटरू बंजारे निवासी फिंगेश्वर तथा महेन्द्र कुमार ढीढी पिता प्यारे लाल निवासी नवापारा द्वारा 295 पौवा देशी मसाला शराब व 50 पौवा प्लेन मदिरा शराब कुल 345 पौवा जिसकी कीमत 36450 है, जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल तिवारी, विवेचनाधिकारी उ रामेश्वरी बघेल, आरक्षक टेमन दुबे, देवेन्द्र सिंह परिहार, प्रमोद कुमार यादव, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, नगर सैनिक विक्की सोनी का उल्लेखनीय योगदान रहा।
Author Profile

- दीपक साहू (नवापारा-राजिम, गरियाबंद)
- दीपक साहू, नवापारा-राजिम से उभरते हुए पत्रकार है, ये छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले, राजिम-नवापारा की स्थानीय न्यूज़ और घटनाये प्रकाशित करते है।
Latest entries
Rajim Nawapara2023.05.16नवापारा : हरिहर स्वामी आत्मानंद मे बढ़ाई गयी दस्तावेज जमा करने की अवधि
Rajim Nawapara2023.05.14शिवसेना रायपुर का हुआ विस्तार सोनू दीवाना बने सोशल मिडिया प्रभारी
Rajim Nawapara2023.04.28नवापारा -राजिम : पालिका चौक फिर से बन रहा मौत का कुआ, ट्रक ने बाइक को ठोकर मारी
Chhattisgarh2023.04.10छत्तीसगढ़ बंद का दिखा मिला जुला असर