दिनांक : 08-Jun-2023 08:19 AM   रायपुर, छत्तीसगढ़ से प्रकाशन   संस्थापक : पूज्य श्री स्व. भरत दुदानी जी
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

नवापारा राजिम : हनुमान जन्मोत्सव मनाने शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

05/04/2023 posted by Deepak Sahu Rajim Nawapara    

नवापारा राजिम – स्थानीय गोबरा नवापारा पुलिस ने बुधवार को हनुमान जन्मोत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति का आयोजन किया. आयोजन की अध्यक्षता सीएसपी नया रायपुर जितेन्द्र चंद्राकर ने की. वही इसके अलावा प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर आशुतोष देवांगन, नायब तहसीलदार अशोक जंघेल, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी भी उपस्थित थे.

उक्त बैठक मे शोभा यात्रा के दौरान तलवार, चाकू को ना लहराने एवं ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग निर्धारित ध्वनि से करने के अलावा ध्वनि विस्तार यंत्रों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का पालन करने की बात कही.सीएसपी श्री चंद्राकर ने कहाकि सभी यह भी ध्यान रखे की गाने से किसी की आस्था को ठेस ना पहुंचे, इस तरह की गीतों का उपयोग करें. ध्वनि विस्तारक यंत्रों का अनियंत्रित प्रयोग व तलवार या चाकू बाजी लहराने या अन्य किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी. शांति समिति की बैठक में लोगों को यह दिशा निर्देश दिया गया.

उक्त बैठक मे पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंग, दयालुराम गाड़ा, पार्षद बॉबी चावला, एल्डरमेन रामा यादव, शाहिद रज़ा, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी, रूपेंद्र चंद्राकर, राकेश सोनकर, निर्माण यादव बजरंग दल से मुकुंद मेश्राम, नागेंद्र वर्मा, अनुज सिंह राजपूत, धीरज साहू,एवं मुस्लिम समाज से शब्बीर तिगाला, मो. रजा व नगर के गणमान्य नागरिक गण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे।

Author Profile

Deepak Sahu
Deepak Sahuदीपक साहू (नवापारा-राजिम, गरियाबंद)
दीपक साहू, नवापारा-राजिम से उभरते हुए पत्रकार है, ये छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले, राजिम-नवापारा की स्थानीय न्यूज़ और घटनाये प्रकाशित करते है।