
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में रायपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष श्री दामू आम्बेडारे के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता तथा कोरोना पीड़ित पत्रकारों के ईलाज की प्रतिपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 5 लाख रूपये तथा कोरोना पीड़ित पत्रकारों के ईलाज की प्रतिपूर्ति के लिए जताया आभार
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को अन्य मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में श्री संजय शुक्ला, सुश्री शगुप्ता सीरीन, श्री मनोज नायक, श्री दीपक पांडेय, श्री अनिल द्विवेदी तथा श्री सुखनंदन बंजारे उपस्थित थे।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग