
डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान योजना के अन्तर्गत अब तक प्रदेश के शासकीय एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में कोविड संक्रमण से पीड़ित 5 हजार 157 मरीजों का इलाज किया गया है।
राज्य शासन ने उक्त दोनों योजनाओं के हितग्राहियों के लिए अस्पताल में उपलब्ध कुल बिस्तरों में से 20 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित करने के निर्देश दिए है।
शासकीय एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में योजना अन्तर्गत कोविड.19 के उपचार हेतु दरें जनरल वार्ड हेतु प्रतिदिन 2 हजारए एचडीयू आक्सीजन हेतु प्रतिदिन 5 हजार 5 सौ आईसीयू;बिना वेन्टीलेटर प्रतिदिन 7 हजार व आई सीयू;वेन्टीलेटर के साथ प्रतिदिन 9 हजार शासन द्वारा निर्धारित की गई हैं।
योजना के अंतर्गत 3 हजार 978 मरीजों का शासकीय चिकित्सालयों में एवं 1179 मरीजों का निजी चिकित्सालयों में इलाज किया गया है। इस तरह रायपुर जिले 862 बलौदाबाजार जिले 545 दुर्ग जिले 379ए रायगढ़ जिले 361जशपुर जिले 341सरगुजा जिले 324 राजनांदगांव जिले 322 बालोद जिले 305कांकेर जिले 240 कोरबा जिले 196जांजगीर.चांपा जिले185 बिलासपुर जिले 172 बेमेतरा जिले 127 धमतरी जिले 123बीजपुर जिले 110कोरिया व महासमुंद जिले से 94.94 बस्तर जिले 71कोण्डागांव जिले 63 मुंगेली व नारायणपुर जिले से 57 कबीरधाम जिले 55गरियाबंद जिले 23दंतेवाड़ा जिले 22सुकमा जिले 21सूरजपुर जिले 7 व बलरामपुर जिले 1 मरीज को इस तरह राज्य के ग्रामीण व शहरी अंचलों के मरीजों को मिला के कुल 5 हजार 157 मरीजों को आयुष्मान भारत योजना डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ दिया गया है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग