दिनांक : 26-Apr-2024 11:59 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

रायगढ़ : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से साकार हुआ नितिन का उद्यमी बनने का सपना

16/01/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, Vishesh Lekh    

शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सफलता नहीं मिलने के बाद एक उद्यमी बनने का सपना संजोये श्री नितिन टांडे के सामने आर्थिक समस्या सबसे बड़ी चुनौती थी। लेकिन उनके इस सपने को साकार किया छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने। इस योजना के माध्यम से श्री नितिन टांडे आज हार्डवेयर दुकान प्रारंभ कर एक सफल उद्यमी बन चुके है।

सारंगढ़ के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित ग्राम पचपेड़ी तहसील सारंगढ़ निवासी श्री नितिन टांडे ने प्राथमिक शिक्षा के पश्चात हार्डवेयर का दुकान प्रारंभ करना चाहते थे, जिसके लिए श्री टांडे ने ऋण के लिए काफी प्रयास किया लेकिन जानकारी के अभाव में ऋण नहीं मिला। इसके बाद भी वे उद्यमी बनने के इरादे से लगातार प्रयास करते रहे। इसी दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ से लाभान्वित हितग्राही से उसकी मुलाकात हुई एवं योजना की जानकारी मिली।

उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ में व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जिसके बाद उन्हें योजना की विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन मिला। श्री टांडे द्वारा वर्ष 2018-19 अंतर्गत मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना अन्र्तगत आवेदन किया गया। जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी में अनुशंसा उपरात उनके आवेदन प्रकरण को एसबीआई मुख्य शाखा सारंगढ़ प्रेषित किया गया। उद्योग विभाग द्वारा प्रोजेक्ट का मार्जिन मनी 25 प्रतिशत 50 हजार रुपये उपलब्ध कराया गया। 02 लाख की ऋण स्वीकृत वितरण उपरांत श्री टांडे द्वारा हार्डवेयर व्यवसाय ग्राम पचपेडी में प्रारंभ किया। आज उनका व्यवसाय सफलता पूर्वक चल रहा है। श्री टांडे द्वारा प्रारंभ किये व्यवसाय से वे अपने साथ दो अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। श्री टांडे बैंक किस्त का नियमित भुगतान कर रहे हैं। समस्त खर्चों को काटने के पश्चात प्रतिमाह लगभग 25 हजार रुपये का लाभ अर्जित कर रहे हैं। श्री टांडे ने इस योजना के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।