दिनांक : 30-Apr-2024 12:20 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत मनरेगा से धुरकोट में किया गया पौधरोपण

09/07/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, Janjgir Champa    

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत नवागढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत धुरकोट में महात्मा गांधी नरेगा, डीएमएफ के अभिसरण के साथ उद्यान एवं वन विभाग के मिले तकनीकी मार्गदर्शन के माध्यम से वृक्षारोपण किया गया।
धुरकोट ग्राम पंचायत के भर्री खार के 4 हेक्टेयर एरिया में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, अधिकारी, कर्मचारियों, स्व सहायता समूह की महिलाओं ने आम नीम, कटहल, अमरूद, नीबू, शीशम, सागौन आदि प्रजाति के पौधे रोपे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, समूह की महिलाओं ने कहा कि लगाए गए पौधे सभी के सहयोग से सुरक्षित रखेंगे। इनकी देखभाल होने से यह पौधे हमें आक्सीजन देंगे और पर्यावरण को बेहतर बनाये रखेंगे। जनपद पंचायत नवागढ़ उपाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, सरपंच श्री सरवन किरण, तकनीकी सहायक अब्दुल कामिल सिद्दीकी, सचिव श्री मालिकराम कश्यप, रोजगार सहायक श्रीमती मधु राजन, उद्यान विभाग से एस एस डी ओ श्री टी. आर. दीवाकर, आर.एच.ई. ओ श्री अजय सरोते के अलावा पंचगण एवं ग्रामीणों ने पौधे लगाए।

सभी के सहयोग से सुरक्षित पौधे

जनपद पंचायत नवागढ़ सीईओ अनिल कुमार ने बताया कि धुरकोट में लगाए गए पौधे में 60 फीसदी उन्नत किस्म के फलदार पौधे लगाए गए हैं । मनरेगा के साथ डीएमएफ से अभिसरण किया गया है।  जिससे फेसिंग बोर और गार्ड रूम बनाया गया है और आगे चलकर जब पौधे विकसित हो जाएंगे तो इनकी देखरेख करने के लिए स्व सहायता समूह को दिया जाएगा। फलदार पौधे से होने वाले उत्पादन से समूह की आजीविका के साधन निर्मित होंगे।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।