
राज्य के वन मंडल बिलासपुर अंतर्गत कानन पेण्डारी जूलॉजिकल गार्डन में आज 8 अप्रैल को कोविड-19 के मानक का पालन करते हुए राष्ट्रीय चिड़ियाघर दिवस मनाया गया। इस दौरान चिड़ियाघर प्रबंधन के महत्व पर चर्चा करते हुए कानन पेण्डारी जू के 6 कर्मचारियों श्री सरोज साहू, श्री कलेश साहू, श्री लव सिंह उईके, श्री मुकेश यादव, श्रीमती मोहर बाई तथा श्रीमती गीता भार्गव को पुरस्कृत किया गया। साथ ही 69 जू कीपर्स को भी उनके अच्छे कार्य प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) तथा क्षेत्र संचालक अचानकमार टायगर रिजर्व श्री अनिल सोनी ने चर्चा करते हुए कि जू कीपर्स तथा कर्मचारियों का वन्य प्राणियों के प्रति लगाव होना आवश्यक है। उन्होंने चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों को वन्य प्राणियों का महत्व, उनके व्यवहार, दिनचर्या आदि की जानकारी भी देने के लिए जू कीपर्स को प्रेरित किया। उन्होंने वन्य प्राणियों की सुरक्षा तथा प्रबंधन में जू के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों सहित जू कीपर्स को भरपूर योगदान देने के लिए विशेष जोर दिया।
इसी तरह वन मंडलाधिकारी बिलासपुर श्री कुमार निशांत ने राष्ट्रीय चिड़ियाघर दिवस की महत्ता के बारे में अवगत कराया गया। अधीक्षक कानन पेण्डारी जूलाजिक गार्डन श्री संजय लूथर द्वारा भी राष्ट्रीय चिड़ियाघर दिवस के बारे में अपने विचार व्यक्त किए गए। इस दौरान गोराल, सिका हिरण, चिंकारा, सूकर हिरण क्षेत्र के मध्य ग्रीन जू के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग