दिनांक : 15-Apr-2024 10:04 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

टैग: national zoo day

कानन पेण्डारी जू में मनाया गया राष्ट्रीय चिड़ियाघर दिवस : चिड़ियाघर प्रबंधन के महत्व पर हुई चर्चा

कानन पेण्डारी जू में मनाया गया राष्ट्रीय चिड़ियाघर दिवस : चिड़ियाघर प्रबंधन के महत्व पर हुई चर्चा

Chhattisgarh
राज्य के वन मंडल बिलासपुर अंतर्गत कानन पेण्डारी जूलॉजिकल गार्डन में आज 8 अप्रैल को कोविड-19 के मानक का पालन करते हुए राष्ट्रीय चिड़ियाघर दिवस मनाया गया। इस दौरान चिड़ियाघर प्रबंधन के महत्व पर चर्चा करते हुए कानन पेण्डारी जू के 6 कर्मचारियों श्री सरोज साहू, श्री कलेश साहू, श्री लव सिंह उईके, श्री मुकेश यादव, श्रीमती मोहर बाई तथा श्रीमती गीता भार्गव को पुरस्कृत किया गया। साथ ही 69 जू कीपर्स को भी उनके अच्छे कार्य प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) तथा क्षेत्र संचालक अचानकमार टायगर रिजर्व श्री अनिल सोनी ने चर्चा करते हुए कि जू कीपर्स तथा कर्मचारियों का वन्य प्राणियों के प्रति लगाव होना आवश्यक है। उन्होंने चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों को वन्य प्राणियों का महत्व, उनके व्यवहार, दिनचर्या आदि की जानकारी भी देने के लिए जू कीपर्स को प्रेरित किया। उन्...