जिला दंतेवाड़ा सुदूर वनांचल एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र है। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में मोर बिजली एप के माध्यम से उत्कृष्ट विद्युत सेवा घर-घर पहुंचाने हेतु विद्युत विस्तारीकरण कर अत्यंत दुर्गम क्षेत्रों में विगत 2 वर्षों से में 52 मोबाइल टावरों को उर्जीकृत किया गया है जिले के अंतर्गत 33 के.व्ही लाइन 0.35 किमी 11 के.व्ही लाइन 22.18 किमी निम्न दाब लाइन 8.9 किमी एवं 73 नग नए विद्युत वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित कर 2321 नग कनेक्शन उपभोक्ताओं को दिया गया है।
विभाग द्वारा विगत 2 वर्षों में मुख्यमंत्री ग्रामीण आन्तरिक विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत संवेदन क्षेत्रो में विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए 5 ग्रामों में राशि 21.51 लाख का लाईन विस्तार कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एवं 6 ग्रामों में राशि 50.92 लाख का लाईन विस्तार कार्य प्रगति पर है। वोल्टेज समस्या को दूर करने हेतु 33/11 के.व्ही सब स्टेशन दंतेवाड़ा में 3.15 से पांच एमव्हीए, गीदम में 3.15 से 5 एमव्हीए इंच बारसूर में 1.6 से 3.15 एमव्हीए, एवं बचेली में 1.6 से 3.15 एमव्हीए, पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि किया गया है। छ.ग राज्य शासन द्वारा जिला दन्तेवाड़ा में सुदूर दुर्गम क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सुलभ विद्युत सेवा प्रदान करने के लिए 2 नये उपसंभाग कार्यालय गीदम तथा बचेली एवं 3 नये वितरण केन्द्र कुआकोण्ड बारसूर एवं तुमनार सृजित किये गये है।
जिले में राज्य शासन की योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विद्युत देयक में छूट के रूप में उपभोक्ताओं को लाभ प्रदान किया जा रहा है। विगत 2 वर्षों में बीपीएल उपभोक्ताओं को शासन की योजना के अंतर्गत 30 यूनिट तक की खपत पर संपूर्ण छूट प्रदान करते हुए, 50987 उपभोक्ताओं को 969.18 लाख रुपए की छूट प्रदान किया गया है। बीपीएल/एपीएल फ्लेट रेट योजना के अंतर्गत वर्ष में 12 सौ यूनिट तक की खपत किए जाने पर उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 100 की दर से बिजली प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत 140 बीपीएल उपभोक्ताओं को 5.11 लाख रुपये एवं 14 एपीएल उपभोक्ताओं को 0.67 लाख रुपये की छूट विगत 2 वर्षों में प्रदान किया गया है। कृषक जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के कृषकों को 3 एचपी तक के कृषि पंप पर वर्ष में 6 हजार यूनिट तक खपत किए जाने पर संपूर्ण छूट प्रदान किया जाता है।
इस योजना के अंतर्गत 298 उपभोक्ताओं को 93.24 लाख रुपये का छूट प्रदान किया गया है। एवं इसी योजना के अंतर्गत 3 से 5 एचपी तक के कृषि पंप पर वर्ष में 7500 यूनिट खपत किए जाने पर संपूर्ण छूट प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत 7 उपभोक्ताओं को 1.65 लाख रुपये का छूट विद्युत देयक में प्रदान किया गया है। कृषक जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत बेनीफिसरीज पंप योजना के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के कृषकों को 5 एच.पी. तक के कृषि पंपों में संपूर्ण खबर पर संपूर्ण छूट प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत 3 एच.पी तक के 757 उपभोक्ताओं को 216.87 लाख रुपये एवं 3 से 5 एच.पी. तक के 9 उपभोक्ताओं को 2.97 लाख रुपए विगत 2 वर्षों में विद्युत देयक में छूट प्रदान किया गया है। राज्य शासन के अति महत्वपूर्ण हॉफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले में 10672 घरेलू उपभोक्ताओं को 502.82 लाख रुपये विद्युत देयक में छूट विगत 2 वर्षों में प्रदान किया गया है।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh11/10/2024राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, राजभवन में हुई बैठक
- Chhattisgarh11/10/2024रायपुर : नक्सलियों द्वारा बिछाए आईईडी में पैर गवाने वाले नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर का सम्बल
- Chhattisgarh11/10/2024सरकारी मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्रों को पाठ्यक्रम अवधि के दौरान निजी प्रेक्टिस, सेवा अथवा नौकरी करना प्रतिबंधित
- Chhattisgarh11/10/2024छत्तीसगढ़ को कर हस्तांतरण के मिले 6070 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को किया आभार