दिनांक : 02-May-2024 07:47 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया सोमनी स्थित मॉडल कालेज कोविड-19 हॉस्पिटल का शुभारंभ

24/05/2021 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh    

वन, विधि-विधायी, आवास एवं पर्यावरण तथा परिवहन मंत्री और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आज सोमनी स्थित मॉडल कालेज कोविड-19 हॉस्पिटल (संस्कारधानी कोविड ट्रीटमेंट सेन्टर) 200 बेड का शुभारंभ किया। उन्होंने जिले में नई स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वन मंत्री श्री अकबर ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संस्थाओं ने लगातार कार्य किया है।

कोविड-19 के नियंत्रित होने से कोरोना से होने वाली कठिनाईयां दूर हुई हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि नये हास्पिटल में 200 बेड और 5 वेंटिलेटर की सुविधा दी गई है, जिसका उपयोग भविष्य में आने वाली कठिनाईयों से निपटने में हो सकेगा। वेंटिलेटर संचालन के लिए पर्याप्त डॉक्टर की टीम एवं टेक्निशियन टीम की व्यवस्था रहे। इसके लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षण अवश्य दिलाएं। कोविड-19 से जंग के लिए बीते महीनों में जो तैयारियां की गई है, वे आने वाले समय के लिए महत्वपूर्ण होगी।

कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने जानकारी दी कि सोमनी स्थित मॉडल कालेज कोविड-19 हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 200 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमें 100 ऑक्सीजन बेड है, 60 ऑक्सीजन बेड के लिए पाईप लाईन बिछाया गया है। जिसके माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई मरीजों के बेड तक पहुंचेगी। वहीं 40 ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा और 100 सामान्य बेड रहेंगे। साथ ही 5 वेंटिलेटर संचालन की सुविधा दी गई है।

उन्होंने कहा कि हास्पिटल के लिए पर्याप्त डॉक्टर की टीम उपलब्ध है एवं वेंटिलेटर के लिए टेक्निशियन को प्रशिक्षण दिया गया है। हास्पिटल भवन में सभी सुविधाएं पर्याप्त है। यह हास्पिटल शहर के पास होने के कारण सुविधाजनक होगा, इसका लाभ जिलेवासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थानों, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संस्थानों का लगातार सहयोग मिल रहा है। जिससे यहां कोविड केयर सेंटर संचालित होता रहा है, जिसमें ऑक्सीजन और सामान्य बेड की सुविधा दी गई थी।

इस अवसर पर कोविड केयर संचालक श्री शाहिद खान, जनपद सदस्य श्री तुलदास साहू, श्री पीकू साहू, श्री भागवत साहू, सरपंच टेड़ेसरा श्रीमती दानी साहू, सरपंच सोमनी श्री पिंटू यादव, सरपंच अंजोरा श्री सैलेष साहू, उप सरपंच श्री देवलाल साहू, श्री अंगेश्वर देशमुख, श्री पवन डागर, श्री संजय लढ्ढा, श्री सूरज खंडेलवाल, श्री राजू डागा, श्री गोविंद मलानी, श्री तरूण सदाणी, श्री राकेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।