
प्रदेश में रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं। पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 14 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे रहे हैं। इस दौरान कुल 43 हजार 674 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश भर में पिछले एक सप्ताह (22 अप्रैल से 28 अप्रैल) में 97 हजार 580 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज करा रहे 1937 और होम आइसोलेशन में उपचाररत 95 हजार 643 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
पिछले एक सप्ताह के दौरान 22 अप्रैल को 15 हजार 051, 23 अप्रैल को 14 हजार 284, 24 अप्रैल को 13 हजार 348, 25 अप्रैल को 11 हजार 223, 26 अप्रैल को 14 हजार 977, 27 अप्रैल को 14 हजार 434 और 28 अप्रैल को 14 हजार 263 मरीज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए छह लाख 97 हजार 902 मरीजों में से पांच लाख 70 हजार 995 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से एक लाख 22 हजार 632 संक्रमितों का कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज किया गया है। वहीं चार लाख 48 हजार 363 मरीजों ने होम आइसोलेशन में उपचार कराकर कोरोना को मात दी है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग