दिनांक : 25-Apr-2024 08:36 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

शांति फाउंडेशन में रह रहे मानसिक बीमार लोगों के द्वारा तैयार पौधे को बेचने हेतु सड़क किनारे लगाया पौधे का दुकान

14/10/2022 posted by Sanjay Pillai Kondagaon    

जिला प्रशासन के उपक्रम संवेदना के अंतर्गत आज हजारों मानसिक बीमारों का इलाज कोण्डागांव जिले में कराया जा रहा है और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु जिला प्रशासन हर संभव प्रयत्न कर रहा है आज जिला प्रशासन का यह संवेदना प्रोग्राम लोगों के जीवन के लिए अमूल्य साबित हो रहा है यह वह योजना है जिसमें जिला प्रशासन उन व्यक्तियों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने में सफल हो रहा है जिनके जीने की उम्मीद भी लोग छोड़ चुके थे जिसके तहत जिले में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा शांति फाउंडेशन सड़कों पर रह रहे मानसिक बीमार लोगों को जीने की नई राह दिखाता हर दूसरे दिन एक नई कार्ययोजना के साथ समाज में अपने कदम बढ़ाता जा रहा है आज उसी का उदाहरण शहर के हृदय स्थल पर रेस्ट हाउस के सामने नजूल ऑफिस के समीप रंग-बिरंगे गमले में सजे हुए पौधे बेचने हेतु लगाए जा रहे हैं

यह पौधे ग्रीटिंग कर पुनर्वास केंद्र में रह रहे मानसिक बीमार लोगों के द्वारा ही दिन रात मेहनत कर तैयार किए गए वह पौधे हैं जो महज एक पौधे ही नहीं एक विश्वास है एक आश है एक आस्था है एक संकल्प है एक जीने की राह है एक जीवन को फिर से नया उम्मीद देने वाला रोशनी है आज इन पौधों को तैयार कर अगर शहर के हृदय स्थल पर बेचने हेतु वह मानसिक बीमार जो आज समाज की मुख्यधारा से जुड़ने हेतु अपने आप को सक्षम बना रहे हैं तो यह मानना होगा कि समाज एक नया मोड़ लेता हुआ नजर आ रहा है आज यह लोगों के समझ से परे है कि यह वही लोग हैं जो कल तक इसी शहर कि किसी ना किसी कोने कूड़े करकट पर पढ़े हुए वह इंसान है जिन्हें लोग छूना देखना तक पसंद नहीं करते थे आज शांति फाउंडेशन इन्हें इस हद तक काबिल बना चुका है कि यह पौधे भी खुद तैयार कर रहे हैं और उस पौधों के बिक्री हेतु दुकान भी खुद चला रहे हैं