दिनांक : 29-Mar-2024 03:13 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

धरना प्रदर्शन: रसोइया संघ प्रदर्शनकारी बोले, 1500 में जिंदगी कैसे चलाएं, सरकार अपना वादा पूरा करे

14/10/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, Jagdalpur    

छ्त्तीसगढ़ के जगदलपुर में 3 सूत्रीय मांगों को लेकर रसोइया संघ धरने पर बैठा हुआ है। उनके धरने को 41 दिन पूरे हो गए हैं। लेकिन, मांगों को पूरा करने सरकार की तरफ से कोई दिलचस्पी अब तक नहीं दिखाई गई है। बदले में कुछ दिन पहले आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने संघ के सदस्यों को मांगे पूरी नहीं करने और नई भर्ती करने की बात कही थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। संघ के सदस्यों का कहना है कि 1500 रुपए मानदेय में जिंदगी कैसे चलाएं?

रसोइया संघ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की सरकार थी तो उस समय हम मानदेय बढाने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए थे। जब कांग्रेसी हमारे पास आए और सरकार बनने पर मांग पूरी करने का वादा किया था। लेकिन, अब जब सरकार को बने 4 साल हो गए हैं तो मांग पूरी नहीं की जा रही है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।