देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के अंतर्गत विकासखण्ड नारायणपुर में 175 ग्राम एवं ओरछा मं 204 ग्राम हैं। जिसमें से जिले के अधिकांश ग्राम पंचायत अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आते हैं। वर्तमान में जिला नारायणपुर में 3275 हैण्डपंप स्थापित किया गया है, जिसमें से 3253 हैण्डपंप चालू हालत में है।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत 379 ग्रामो का तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात 379 ग्रामों का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। 6 ग्रामों को हर घर नल जल ग्राम प्रमाणित किया जा चुका हैं, जिसके अंतर्गत 439 घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल दिया जा रहा है एवं 10 ग्रामों में कार्य पूर्ण कर हर घर नल जल ग्राम प्रमाणित हेतु प्रस्तावित हैं, जिसके अंतर्गत 1095 घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल देने हेतु टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। जिला नारायणपुर के 242 ग्रामों में जल जीवन मिशन का कार्य प्रगतिरत् है, जिसे शीघ्र पूर्ण किया जायेगा।
जल जीवन मिशन के तहत् टेपनल के माध्यम से ग्रामीणों को घर-घर शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जा रहा है। नारायणपुर जिले के अधिकांश गांव घने जंगल, पहाड़, नदी, नालों, दुर्गम रास्तौं से घिरे हुए हैं। ऐसे में जल जीवन मिशन के तहत् सभी बसाहटों में पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य राज्य शासन द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना से प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को नल के माध्यम से 55 लीटर प्रति व्यक्ति के मान से शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जाएगा। जिले के कई बसाहटों में योजना के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है। अब लोगों को 24 घंटे स्वच्छ पेयजल टंकी के माध्यम से प्राप्त हो रहा हैं। पहले उन्हें पेयजल हैण्डपंप के माध्यम से मिलता था। जहां बरसात के दिनों में हैंण्डपंप से पानी भरने में समस्या होती थी, वहीं बारिश के समय हैंण्डपंप से मटमैला पानी प्राप्त होता था साथ ही ग्रीष्मकाल में भू-जल स्तर कम हो जाने के कारण भी हैण्डपंप से पानी निकालने में कठिनाई होती थी। जल जीवन मिशन के तहत् पानी टंकी निर्माण होने से हर मौसम में ग्रामीणों को शुद्ध स्वच्छ पेयजल मिल रहा है।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh13/09/2024सरगुजा : पहाड़ी कोरवा महिलाएं सुना रही महतारी वंदन की कहानी, हर महीने विष्णु भैया भेजते हैं रुपए
- Chhattisgarh13/09/2024कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस : अपराधियों के मन में कानून का भय हो, पीड़ितों को त्वरित मिले न्याय : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- Chhattisgarh13/09/2024शिक्षा की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से बालिकाओं को लाभ के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ा : उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन
- Chhattisgarh13/09/2024एनआरसी में उचित देखभाल एवं पोषण आहार से 11 माह की बच्ची के वजन में हुई वृद्धि, कुपोषण से मिली मुक्ति