
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के संबंध में फोन पर चर्चा की। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और बचाव के लिए उठाये गए कदमों की जानकारी ली।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रदेश के रायपुर दुर्ग भिलाई और अन्य शहरों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण में बढोतरी हो रही है। इसे देखते हुए इसे रोकने के लिए प्रभावी उपाय किया जाए। इसके लिए सामाजिक संगठनों के प्रमुखों, उद्योगपतियों, राजनीतिक दलों के प्रमुखों, धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों, सभी पद्धति से सम्बंधित चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों ,दवा कारोबारी, व्यापारियों, पत्रकारों से चर्चा कर सुझाव प्राप्त करें और कोरोना से लड़ने के लिए कार्ययोजना बनाएं, ताकि प्रदेश में फैल रहे कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके ।
उन्होंने कहा कि इस बीमारी से ग्रसित गरीब लोगों के इलाज तथा उनके दवाइयों के खर्च का उपयुक्त इंतजाम किया जाए , ताकि उन पर आर्थिक भार न पड़े। उनके लिए निशुल्क इलाज की भी व्यवस्था की जा सकती है। सुश्री उइके ने कहा कि लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण लोगों में भय व्याप्त हो रहा है। इसे दूर करने के लिए संचार माध्यमों से जन जागरूकता अभियान चलाएं और उन्हें यह बताएं कि वे कोरोना से डरे नही बल्कि जागरूक होकर इसका सामना करें। लक्षण पाए जाने पर सामने आकर परीक्षण कराएं। हम सचेत रहकर जल्द इस बीमारी से मुक्त हो पाएंगे।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग