
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी अब सिनेमा के रुपहले पर्दे पर पुनर्जीवित होंगे। अजीत जोगी की पत्नी और जनता कांग्रेस की केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी ने अजीत जोगी की बायोपिक बनाने की घोषणा की है। इस फिल्म का निर्देशन जोहार छत्तीसगढ़ फेम देवेंद्र जांगड़े करेंगे।
रायपुर के सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास में फिल्म निर्माण की घोषणा करते हुए जकांछ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा, हमने अजीत जोगी की बायोपिक बनाने फैसला किया है। यह फिल्म हिंदी और छत्तीसगढ़ी में बनेगी। उन्होंने बताया, दिवंगत अजीत जोगी का जीवन लंबे संघर्षों और घटनाओं से भरपूर रहा है। फिल्म के लिए उसे दो घंटे में समेटना है। इसके लिए उनके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं को ही फिल्म में दिखाने की कोशिश होगी। उन्होंने कहा, स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है। उनके मुंबई के कुछ मित्रों का भी इसमें सहयोग मिल रहा है।
फिल्म के निर्देश देवेंद्र जांगड़े ने कहा, यह फिल्म हम लोगों का सपना है। अभी फिल्म का बजट तय नहीं है। हमारी कोशिश होगी कि इसे बेहतर से बेहतर बनाया जाए। उनकी कोशिश होगी कि दिवंगत अजीत जोगी को चाहने वालों के सामने एक बार फिर से वे पुनर्जीवित हो जाएं। फिल्म के निर्माता अरविंद कुर्रे ने कहा, यह पहली बार होगा जब छत्तीसगढ़ के किसी राजनेता की बायोपिक बनेगी। उनका कहना था, इस फिल्म के जरिए अजीत जोगी का जीवन और काम बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचेगा। संगीतकार हेमलाल चतुर्वेदी ने कहा, नये राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ का अस्तित्व बनाने में अजीत जोगी की भूमिका सामने आएगी।
आज की फिल्म का मोशन पिक्चर जारी हुआ है। यह फिल्म अभी बेहद शुरुआती स्तर पर है। इसको फ्लोर पर आने में कुछ महीनों का वक्त लग सकता है।
जोगी का किरदार कौन निभाएगा अभी तय नहीं
फिल्म के निर्देशक देवेंद्र जांगड़े ने बताया, अजीत जोगी का किरदार कौन निभाएगा यह अभी तय नहीं है। प्रदेश के कोने-कोने में बड़े स्तर पर ऑडिशन आयोजित कर कलाकारों का चयन किया जाएगा। जो कलाकार दिवंगत अजीत जोगी जैसे बड़े व्यक्तित्व को अपने अभिनय में ला पाएगा उसे किरदार दिया जाएगा।
पिछले साल आई थी आत्मकथा
29 अप्रेल 1946 को तत्कालीन बिलासपुर जिले के एक छोटे से गांव में जन्मे अजीत जोगी एक नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री बने थे। करीब 20 वर्षों तक छत्तीसगढ़ की राजनीति की धुरी बने रहे अजीत जोगी का 29 मई 2020 को निधन हो गया था। निधन से करीब एक महीने पहले उन्होंने अपनी आत्मकथा पूरी की थी। बाद में उनकी पत्नी रेणु जोगी ने उसे प्रकाशित कराया। सपनों के सौदागर नाम से जोगी की आत्मकथा 19 अक्टूबर को आई थी।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग