
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। ईडी ने रायपुर में दो, दुर्ग में दो और कोरबा में एक राइस मिलर कारोबारियों के यहां ईडी ने दबिश दी है। ईडी ने रायपुर के तिल्दा में अमित चावल उद्योग, तिरुपति राइस मिल, दुर्ग में छत्तीसगढ़ राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल किशोर सोल्टेज के मालिक, कोरबा में भाजपा के कोषाध्यक्ष और राइस मिलर गोपाल मोदी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। कुल मिलाकर पूरे प्रदेश में कुल 20 ठिकानों पर ईडी की दबिश हुई है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मेन रोड निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोदी के घर शुक्रवार की सुबह दबिश दी है। गोपाल मोदी के घर पर रायपुर पासिंग की गाड़ियां खड़ी हैं। सुरक्षा कर्मी को भी तैनात रखा गया है। किसी को भी अंदर से बाहर या बाहर वाले को भीतर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। गोपाल मोदी राइस मिल के मालिक हैं, उनकी एक सिनेमा घर भी संचालित है। उनके भाई एक माल के मालिक हैं।
कोरबा जिले की कलेक्टर रह चुकी आइएएस रानू साहू फिलहाल ईडी की गिरफ्त में है। चर्चित कोल लेवी स्कैम की शुरुआत कोरबा जिले से ही हुई थी। सूर्यकांत तिवारी हो या कोल स्कैम के अन्य आरोपित कहीं ना कहीं इनके तार कोरबा से जुड़े हुए हैं।
डीएमएफ घोटाले के तार भी कोरबा से जुड़े रहते हैं। कोल स्कैम डीएमएफ और जमीन संबंधित घोटाला की जांच में ईडी ने कई बार कोरबा में अलग अलग संदेहियों के घर पर दबिश दी है। ठेकेदार, राजनेता और कारोबारी के ठिकानों पर छापा मार करवाई हो चुकी है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh12/11/2023गोंडवाना विशेष: दीपोत्सव या दीपावली : उत्सव भी और मन का आलोक भी !
Chhattisgarh26/10/2023दिवाली में पटाखों की बिक्री और जलाने को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
Chhattisgarh26/10/2023छत्तीसगढ़ के तीन एथलीट गोवा में दिखाएंगे दम
Bilaspur20/10/2023छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के 15 वें जज के रुप में रविंद्र अग्रवाल ने ली शपथ