केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राजनांदगांव में चुनावी भाषण को कांग्रेस ने हेट स्पीच करार दिया है। गृहमंत्री पर साम्प्रदायिक भावनाएं आहत करने व भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। निर्वाचन कार्यालय से अमित शाह के चुनावी दौरे पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही राजनांदगांव दौरे में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है। मंगलवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के नामांकन के लिए चुनावी सभा में गृहमंत्री का बयान धार्मिक उन्माद भड़काने वाला है। गृहमंत्री ने झूठ कहा कि बिरनपुर घटना के आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं। हक़ीक़त यह है कि राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई की थी और आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया, लेकिन केंद्रीय मंत्री को छत्तीसगढ़ में हार साफ दिख रहा है। इसलिए वह सांप्रदायिकता का सहारा लेना चाह रहे हैं।
बलिदान का सम्मान किया, कद तो चौबे ने घटा लिया : ईश्वर साहू
बिरनपुर साम्प्रदायिक उन्माद में मृतक के पिता व भाजपा से साजा प्रत्याशी ईश्वर साहू ने कहा कि अमित शाह ने बलिदान का सम्मान किया है। अपना कद तो मंत्री रविंद्र चौबे ने घटा लिया। क्षेत्र के विधायक चौबे की टिप्पणी पर ईश्वर ने कहा कि जिहादी उन्माद में हत्या के नामजद आरोपितों को राजनीतिक संरक्षण देने वाले और निर्दोष युवाओं को जेल में डालने वाले हमारी पीड़ा को नहीं समझ सकते। जब हम कांग्रेस की सरकार से न्याय मांग रहे थे, हत्यारों का नाम भूपेश बघेल की पुलिस को बताया और कार्रवाई की मांग की, तब चौबे जी कहां थे? वे स्वयं या उनका कोई कार्यकर्ता झांकने तक नहीं आया। वे तुष्टिकरण की राजनीति में लगे रहे। कांग्रेस की सरकार ने हमें न्याय देने की बजाय हमारे बेटे भुनेश्वर के बलिदान पर हमे पैसे से खरीदने की कोशिश की, जिसे हमने ठुकरा दिया।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh11/10/2024राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, राजभवन में हुई बैठक
- Chhattisgarh11/10/2024रायपुर : नक्सलियों द्वारा बिछाए आईईडी में पैर गवाने वाले नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर का सम्बल
- Chhattisgarh11/10/2024सरकारी मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्रों को पाठ्यक्रम अवधि के दौरान निजी प्रेक्टिस, सेवा अथवा नौकरी करना प्रतिबंधित
- Chhattisgarh11/10/2024छत्तीसगढ़ को कर हस्तांतरण के मिले 6070 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को किया आभार