मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा हैं कि, छत्तीसगढ़ के किसानों को कृषक उन्नति योजना के तहत् धान बोनस यानि अंतर की पैसा मिलेगा। सीएम साय ने अपने संबोधन में कहा कि, विरोधी दल के लोगों को लग रहा होगा कि, एकमुश्त भुगतान कब होगा? तो मैं बता दूं कि, एकमुश्त भुगतान और अंतर की राशि की व्यवस्था हो गई हैं। प्रदेश के सभी किसानों को 917 रुपए प्रति क्विंटल की दर से अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा जिसकी व्यवस्था हमारी सरकार द्वारा कर ली गई हैं।
जानिए क्या हैं कृषक उन्नति योजना
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा किसानों को फायदा दिलाने के लिए कृषक उन्नति योजना लागू कर दी गई हैं। इस योजना के तहत् किसानों को धान खरीदी की अंतर राशि या बोनस का भुगतान किया जाएगा। धान खरीदी अंतर राशि भुगतान करने के लिए ही वर्तमान सरकार द्वारा कृषक उन्नति योजना को लागू की गई हैं। इससे पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा किसान न्याय योजना शुरू की गई थी। राज्य सरकार के द्वारा धान खरीदी की समर्थन मूल्य के अतिरिक्त राशि को योजना बनाकर भुगतान किया जाता हैं।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh11/11/2024पीएम जनमन योजना के तहत कमार जनजाति के लोग हुए शासन की योजनाओं से लाभान्वित
- Chhattisgarh11/11/2024जल जीवन मिशन : हर घर जल से बदलती गांवों की तस्वीर, 260 घरों में नल कनेक्शन दिए गए
- Chhattisgarh10/11/2024छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य के क्षेत्र में वरदान साबित हो रहे हैं आयुष्मान आरोग्य मंदिर
- Chhattisgarh10/11/2024बागबाहरा जंगल से रेस्क्यू कर सफेद पूंछ वाले बीमार गिद्ध की बचाई जान