दिनांक : 09-May-2024 06:00 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

छत्तीसगढ़ में 15 से 18 वर्ष के आधे किशोरों का टीकाकरण, अब तक 8.14 लाख बच्चों को लगाया जा चुका टीका

12/01/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, India    

छत्तीसगढ़ में 15 से 18 वर्ष की आबादी के आधे किशोरों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है। इस महीने 3 जनवरी से इस आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरूआत के बाद दसवें दिन ही राज्य ने 50 प्रतिशत का आंकड़ा छू लिया है। प्रदेश के 12 जिले 50 प्रतिशत या इससे ज्यादा तथा कुल 22 जिले 40 प्रतिशत या इससे ज्यादा किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगा चुके हैं। प्रदेश में 12 जनवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे तक आठ लाख 14 हजार 097 किशोरों को टीका लगाया जा चुका है।

मुंगेली जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोरों के निर्धारित लक्ष्य के 74 प्रतिशत को टीका लगाया जा चुका है। वहीं राजनांदगांव में 65 प्रतिशत, धमतरी में 64 प्रतिशत, बेमेतरा और महासमुंद में 62-62 प्रतिशत, बालोद में 58 प्रतिशत, कांकेर में 56 प्रतिशत, दुर्ग में 54 प्रतिशत, गरियाबंद में 53 प्रतिशत, बलौदाबाजार-भाटापारा में 52 प्रतिशत, बिलासपुर में 51 प्रतिशत और रायपुर में 50 प्रतिशत किशोरों का टीकाकरण हो गया है। प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के कुल 16 लाख 39 हजार 811 किशोरों को टीका लगाया जाना है। सभी जिलों में बनाए गए टीकाकरण साइट्स में किशोर-किशोरी उत्साह से पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। वर्ष 2005, 2006 और 2007 में पैदा हुए किशोरों को इन केंद्रों में टीका लगाया जा रहा है।

कोरोना सक्रंमण से बचाव के लिए अब तक मुंगेली जिले में 35 हजार 910, राजनांदगांव में 63 हजार 352, धमतरी में 31 हजार 114, बेमेतरा में 34 हजार 609, महासमुंद में 40 हजार 295, बालोद में 28 हजार 294, कांकेर में 25 हजार 534, दुर्ग में 56 हजार 569, गरियाबंद में 19 हजार 704, बलौदाबाजार-भाटापारा में 48 हजार 852, बिलासपुर में 56 हजार 066, रायपुर 72 हजार 065, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दस हजार 162 और दंतेवाड़ा में 8488 किशोरों को टीका लगाया गया है।

कोरोनारोधी टीके की पहली खुराक जांजगीर-चांपा जिले में 49 हजार 675 किशोरों को, कबीरधाम में 26 हजार 762 को, कोंडागांव में 16 हजार 812, रायगढ़ में 39 हजार 911, कोरिया में 16 हजार 670, सूरजपुर में 20 हजार 126, बलरामपुर-रामानुजगंज में 18 हजार 828, जशपुर में 20 हजार 702, बस्तर में 19 हजार 212, सरगुजा में 19 हजार 157, कोरबा में 25 हजार 392, सुकमा में 4126, बीजापुर में 3747 तथा नारायणपुर में 1933 किशोर-किशोरियों को टीका लगाया जा चुका है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।