
छत्तीसगढ़ में आज सेशन साइट में कोविड वैक्सीन की 2 लाख 91 हजार 222 डोज दी गई जिनमें से 45वर्ष से अधिक आयु समूह के 2लाख 76 हजार 409 को पहली डोज दी गई।
संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्टेट नोडल वैक्सीनेशन डाॅ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 3156 साइट मे आज प्रदेश में वैक्सीनेशन हुआ। बालोद में 11523, बलौदा बाजार में 15093 ,बलरामपुर में 9439,बस्तर में 6257,बेमेतरा में 7057, बीजापुर में 1872,बिलासपुर में 17488 ,दंतेवाडा 2373 धमतरी में 10842 ,दुर्ग जिले में 15503 गरियाबंद में 7282, गोरेला पेंड्रा मरवाही 6719,जशपुर 8913, कबीरधाम में 6476
कांकेर में े9965, कोंडागांव म,े 3732, कोरबा में 18507, कोरिया में 6605, महासमुंद मे 10698 , मुंगेली म ें11573, नारायणपुर में 164 ,रायगढ़ मे 35831 ,रायपुर जिले में 14398, राजनांदगांव में 15092, सुकमा में 1311, सूरजपुर में 9207 ,सरगुजा में 14145 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
उल्लेखनीय है कि वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना मास्क लगाना,दूरी रखना एवं हाथों की सफाई आवश्यक है जिससे कोरोना के खतरे से बच सके। वैक्सीन की पहली खुराक के 4-8 सप्ताह के बीच दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर शरीर में प्रतिरक्षात्मक तंत्र विकसित होता है। इसके बाद भी मास्क लगाना और दूसरे कोरोना अनुकूल व्यवहार करना आवश्यक है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग