दिनांक : 04-May-2024 03:43 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

मुख्यमंत्री की अपील : प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए सभी पात्र नागरिक टीकाकरण जरूर करवाएं

02/04/2021 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh    

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सभी पात्र लोगों से कोरोना का टीका लगाए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि टीका के साथ-साथ सावधानी रखते हुए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। यह प्रदेश में कोरोना की रोकथाम करने की दिशा में काफी मददगार साबित होगा।

श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त संख्या में टीका उपलब्ध है। सभी जिलों में लोगों के टीकाकरण के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी सामाजिक प्रमुखों, समाज सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, व्यापारिक संस्थाओं और समाज के प्रबुद्ध लोगों को आमजन को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को भी टीके लगाए जा रहे हैं। अनेक लोगों को टीके का दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है। साथ ही एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के कोमोरबिडीटी वालों को भी टीके लगाए जा रहे हैं।

45 वर्ष से अधिक के दो लाख 22 हजार को पहली डोज दी गई

प्रदेश में आज कोविड 19  वैक्सीनेशन में एक और रिकार्ड बना।संचालक राष्ट्रीय  स्वास्थ्य मिशन एवं स्टेट नोडल वैक्सीनेशन डाॅ प्रियंका शुक्ला  ने बताया कि आज प्रदेश में .2378 सेशन साइट पर  कुल दो लाख 34 हजार 397 को कोविड 19 की डोज दी गई। 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के 2लाख22 हजार 633  को  पहली डोज दी गई। उन्होने कहा कि आगामी दिनों में यह संख्या और बढ़ाई जाएगी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में 17972 ,दुर्ग जिले में 25339, राजनांदगांव में 16958 ,बिलासपुर में 10107, सुकमा में 1830, रायगढ़ में 25931 ,बालोद में 8764, सरगुजा में 5304 ,जांजगीर चांपा में 12609, बलौदा बाजार में 11311 ,जशपुर 2745 ,कोरबा में 13781 , बेमेतरा में 3782, धमतरी में 8938, कोरिया में 3945 ,कोंडागांव में 2399, कांकेर में 5413 ,गोरेला पेंडा मरवाही में 2646 ,मुंगेली में 11427 ,नारायणपुर में 160, गरियाबंद में 1209, बस्तर में 5981, दंतेवाडा 2010 ,सूरजपुर में 6321, बलरामपुर में 6811, महासमुंद मे 14256, बीजापुर में 1490 ,कबीरधाम में 4958 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। महासमंुंद और रायगढ़ ने अपने लक्ष्य के विरूद्ध दुगुने से भी अधिक वैक्सीनेशन किया । दुर्ग में 25339 और राजनांदगांव में 16958 लोगों को टीके लगाए गए।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से तीन जिलों को कुल 7 करोड़ की राशि आबंटित

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दिशानिर्देश पर नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष से तीन जिलों रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर को कुल 7 करोड़ रुपये की राशि आबंटित की गई है।

मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सहायता कोष अंतर्गत कोरोना संक्रमण से रोकथाम हेतु रायपुर जिले को 4 करोड़, दुर्ग जिले को 2 करोड़ और बिलासपुर जिले को 1 करोड़ की राशि आबंटित की गई है। यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से संबंधित जिले के खाते में जमा कर दी गई है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।