
छत्तीसगढ़ से झारखंड और महाराष्ट्र का सफर आसान हो गया है। कोरोना संक्रमण का असर कम होने के चलते अब हटिया से पुणे के बीच सप्ताह में दो दिन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन (02849/02850) प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को हटिया और बुधवार व रविवार को पुणे से छूटेगी। इस ट्रेन का परिचालन 5 फरवरी से शुरू होगा। खास बात यह है कि परिचालन की अवधि सीमित नहीं है। ऐसे में अगले आदेश तक चलती रहेगी।
20 कोच के साथ दौड़ेगी ट्रेन, सामान्य टिकट पर यात्रा करने वालों को भी राहत
इस ट्रेन को 20 कोच के साथ चलाया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि जनरल टिकट और स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी राहत दी गई है। ट्रेन में 13 स्लीपर और 3 सामान्य कोच लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 3 AC थ्री और एक AC टू टायर की सुविधा दी गई है। कोरोना संक्रमण के चलते सिर्फ कन्फर्म टिकट के यात्री ही ट्रेन में सफर कर सकेंगे। ट्रेन का फायदा जोन के मुख्य रेलमार्ग पर पड़ने वाले सभी शहर के यात्रियों को मिलेगा।
प्रदेश के इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का स्टॉपेज
हटिया-पुणे स्पेशल ट्रेन का प्रदेश में 5 स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा। ट्रेन हटिया से रात 8.05 बजे छूटकर 10.35 बजे राउरकेला, 12.20 बजे झारसुगुड़ा जंक्शन, 2.33 बजे चांपा, 3.50 बजे बिलासपुर, सुबह 5.40 बजे रायपुर, 6.35 बजे दुर्ग, 7.02 बजे राजनांदगांव और 2.45 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में पुणे से सुबह 10.45 बजे रवाना होगी। अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, अकोला, वर्धा, नागपुर, गोंदिया रुकते हुए 8.30 बजे बिलासपुर, 9.26 बजे चांपा, 11.45 बजे झारसुगुड़ा और शाम 4.25 बजे हटिया पहुंचेगी।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh02/10/2023शेष लेख : छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Chhattisgarh02/10/2023मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर किया नमन
Chhattisgarh01/10/2023विशेष लेख : 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जन्म दिवस : ग्राम स्वराज की अवधारणा के साथ न्याय के पथ पर बढ़ता छत्तीसगढ़
Chhattisgarh01/10/2023अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: मुख्यमंत्री बघेल पहुंचे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह