
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में रात 9 से सुबह 6 बजे तक बाजार बंद रखने की घोषणा कर दी गई है। मंगलवार से यह सिलसिला शुरू हुआ था और बुधवार तक सभी जिलों के कलेक्टर ने जिले में रात में बाजार पूरी तरह बंद रखने का आदेश जारी कर दिया। आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि किसी भी नियम का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पहले जिला प्रशासन ने इस अवधि में लोगों को भी घरों से नहीं निकलने अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी थी, लेकिन बाद में जितने भी आदेश निकले, सभी में सिर्फ दुकानों को बंद किए जाने की बात थी। इसमें आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छूट दी गई है और लोगों से बिना कारण घर से नहीं निकलने की अपील की गई है। रायपुर समेत जिलों में हुए निर्णय के मुताबिक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे बाजार बंद रहेगा, जबकि जगदलपुर समेत 4 जिलों में रात 8 बजे से यह लागू किया गया है।
इन जिलों में रात 9 बजे से बाजार बंद
रायपुर, दुर्ग, कांकेर, कवर्धा, बिलासपुर, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही, मुंगेली, राजनांदगांव, महासमुंद, कोरबा, कोरिया, गरियाबंद, बलौदा बाजार, बालोद, जांजगीर-चांपा, धमतरी, रायगढ़, दंतेवाड़ा और बेमेतरा में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह बंद रखे जाएंगे।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh02/10/2023शेष लेख : छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Chhattisgarh02/10/2023मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर किया नमन
Chhattisgarh01/10/2023विशेष लेख : 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जन्म दिवस : ग्राम स्वराज की अवधारणा के साथ न्याय के पथ पर बढ़ता छत्तीसगढ़
Chhattisgarh01/10/2023अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: मुख्यमंत्री बघेल पहुंचे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह