दिनांक : 25-Apr-2024 07:55 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे कला जत्था दल

12/01/2021 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh    

छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर आदिवासी बाहुल्य बस्तर संभाग के गांवों में कला जत्था दल द्वारा लोकगीत-संगीत, नृत्य और नाटकों के माध्यम से पहंुचाई जा रही है। यह दल साप्ताहिक हॉट-बाजारों एवं सार्वजनिक महत्व के स्थानों पर जन कल्याणकारी और हितग्राहीमूलक योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। प्रशिक्षित कला जत्था दलों द्वारा स्थानीय बोली-भाषा में पारम्परिक लोकगीत-संगीत एवं नृत्य के माध्यम से योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहंुचाई जा रही है।

कला जत्था दलों के लोक लुभावन कार्यक्रमों के जरिए योजनाओं के प्रचार-प्रसार को देखने और सुनने के लिए लोगों में भारी उत्सुकता देखी जा रही है। कला जत्था दलों के द्वारा जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाशित ब्रोशर एवं पुस्तकें भी लोगों को निःशुल्क वितरित की जा रही है। कला जत्था दल के माध्यम से प्रचार प्रसार के लिए बस्तर संभाग के सातों जिलों के 15-15 स्थानों का चयन किया गया है। दस अलग-अलग कला जत्था दलों के माध्यम से राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रचार किया जा रहा है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।