
छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर आदिवासी बाहुल्य बस्तर संभाग के गांवों में कला जत्था दल द्वारा लोकगीत-संगीत, नृत्य और नाटकों के माध्यम से पहंुचाई जा रही है। यह दल साप्ताहिक हॉट-बाजारों एवं सार्वजनिक महत्व के स्थानों पर जन कल्याणकारी और हितग्राहीमूलक योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। प्रशिक्षित कला जत्था दलों द्वारा स्थानीय बोली-भाषा में पारम्परिक लोकगीत-संगीत एवं नृत्य के माध्यम से योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहंुचाई जा रही है।
कला जत्था दलों के लोक लुभावन कार्यक्रमों के जरिए योजनाओं के प्रचार-प्रसार को देखने और सुनने के लिए लोगों में भारी उत्सुकता देखी जा रही है। कला जत्था दलों के द्वारा जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाशित ब्रोशर एवं पुस्तकें भी लोगों को निःशुल्क वितरित की जा रही है। कला जत्था दल के माध्यम से प्रचार प्रसार के लिए बस्तर संभाग के सातों जिलों के 15-15 स्थानों का चयन किया गया है। दस अलग-अलग कला जत्था दलों के माध्यम से राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रचार किया जा रहा है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग