दिनांक : 05-May-2024 09:44 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : कलेक्टर ने जन-चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिव्यांग को मिला मोटराइज्ड सायकल

30/07/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Baloda Bazar    

कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने आज आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल में लगभग 74 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इनमें से गंभीर किस्म के 28 प्रकरणों की जांच कर समय-सीमा की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जनचौपाल में इस सप्ताह कुल 25 आवेदनों का पूर्णतः निराकरण कर दिया गया है।

आज जनचौपाल में सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम ढेकुना से पहुंचे दिव्यांग दिलीप साहू ने मोटराइज्ड सायकल के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए दिव्यांग सब्जी विक्रेता दिलीप साहू को मोटराइज्ड सायकल प्रदान करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा मौके पर ही उन्हें मोटराइज्ड सायकल प्रदान की गई। दिलीप साहू ने मोटराइज्ड सायकल मिलने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

साथ ही उन्होनें कहा कि इससे मुझे आवागमन में काफी राहत मिलेगी। इसी तरह आज सप्ताहिक जन चौपाल में कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम परसदा एवं ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच एव ग्रामीणों द्वारा सीसी रोड निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह ग्राम पंचायत कंजिया के आश्रित ग्राम पठियापाली के सरपंच द्वारा अहाता निर्माण की जरूरत बताई जिस पर कलेक्टर श्री कुमार ने जांच कर कार्रवाई के आश्वासन दिए है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।