
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की नई लहर के साथ कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था वापस लौट आई है। रायपुर कलेक्टर ने आज हीरापुर की अविनाश प्राइड मल्टी स्टोरी कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। कंटेनमेंट जोन की चौहद्दी कॉलोनी का चारदीवारी और मुख्य द्वार तक ही रहेगी। इस कॉलोनी में 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
घोषणा के साथ ही लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के कर्मचारियों ने बांस-बल्ली से अविनाश प्राइड के गेट को बंद कर दिया है। कंटेनमेंट जोन में दुकानें, आफिस और वाणिज्यिक गतिविधियों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर लोगों का घरों से बाहर निकलना प्रतिबंधित कर दिया गया है।
मेडिकल इमरजेंसी में भी बाहर निकलने के लिये CMHO से जारी पास जरूरी होगा। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर को सूचीत करना होगा। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हो सकेगी। बाहर से आया कोई व्यक्ति भी भीतर प्रवेश नहीं कर पाएगा। इसके लिए बैरिकेडिंग के बावजूद एक द्वार बनाया जा रहा है। यहां पुलिस कर्मियों की भी तैनाती रहेगी ताकि कंटेनमेंट जोन के प्रतिबंधों का उल्लंघन रोका जा सके।
और 5 जगहों पर बनेंगे कंटेनमेंट जोन
इन इलाकों के अलावा 5 और क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है। कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने कहा है कि जिन इलाकों में अधिक मरीज मरीज मिलेंगे उन्हें सील कर दिया जाएगा ताकि संक्रमण के फैलने के रिस्क को कम किया जा सके। गुरुवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कलेक्टर ने कहा कि जहां ज्यादा संक्रमण ऐसे टॉप 5 जगहों को हम कंटेमेंट जोन बनाएंगे, अविनाश प्राइड को लेकर आदेश जारी हो गया है। इसके अलावा न्यू राजेंद्र नगर, अमलीडीह, चंगोराभाठा, समेत 5 जगह पर कंटेनमेंट जोन बनेंगे। इनके आदेश गुरुवार रात तक जारी हो सकते हैं।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh02/10/2023शेष लेख : छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Chhattisgarh02/10/2023मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर किया नमन
Chhattisgarh01/10/2023विशेष लेख : 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जन्म दिवस : ग्राम स्वराज की अवधारणा के साथ न्याय के पथ पर बढ़ता छत्तीसगढ़
Chhattisgarh01/10/2023अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: मुख्यमंत्री बघेल पहुंचे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह