दिनांक : 14-Sep-2024 02:02 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

योजनाओं की जानकारी देने गांव-गांव पहुंच रहा कला जत्था दल

14/02/2024 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, Raipur    

राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के चिन्हित रूट चार्ट के अनुसार हाट-बाजारों और ग्राम पंचायतों में एलईडी वेन तथा कला जत्था के माध्यम से केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कला जत्था दल के कलाकारों द्वारा अपनी रोचक प्रस्तुति के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
इसके अंतर्गत अब तक जिले के बस्तर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत केशरपाल, भानपुरी, देवड़ा, रेटावंड एवं लामकेर सहित नगर पंचायत बस्तर और विकासखण्ड दरभा के ग्राम पंचायत चिंगीतराई में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया है। कला जत्था दल के माध्यम से ग्रामीणों को महतारी वंदन योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, रामलला दर्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत अभियान, जल जीवन मिशन, आयुष्मान योजना सहित शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कला जत्था दल द्वारा इन योजनाओं पर आधारित संदेशपरक गीत, नाटक एवं प्रहसन के जरिए ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है। वहीं एलईडी वेन के माध्यम से योजनाओं पर केंद्रित चलचित्र का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है। जिसे ग्रामीणजन तन्मयता के साथ देखकर योजनाओं की जानकारी से अवगत हो रहे हैं।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।