जिले के मैनपुर अनुविभाग अंतर्गत ग्राम कुचेंगा के आश्रित ग्राम गरियाबंद में उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 26 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मैनपुर ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन आवेदन पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं अनुसार आवेदन पत्र पूर्ण भरा होना चाहिए एवं समस्त दस्तावेजों की सत्य प्रतिलिपि के साथ संलग्न होना चाहिए।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु महिला स्वसहायता समूह, ग्राम पंचायत, वन सुरक्षा समिति एवं उपभोक्ता भण्डार से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। राशन की दुकान निजी व्यक्ति को आबंटित नहीं की जायेगी। निर्धारित समयावधि पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh11/10/2024राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, राजभवन में हुई बैठक
- Chhattisgarh11/10/2024रायपुर : नक्सलियों द्वारा बिछाए आईईडी में पैर गवाने वाले नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर का सम्बल
- Chhattisgarh11/10/2024सरकारी मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्रों को पाठ्यक्रम अवधि के दौरान निजी प्रेक्टिस, सेवा अथवा नौकरी करना प्रतिबंधित
- Chhattisgarh11/10/2024छत्तीसगढ़ को कर हस्तांतरण के मिले 6070 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को किया आभार