
खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज अपनी धर्मपत्नी के साथ अस्पताल पहुँचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। उन्होंने टीका लगवाने के बाद 45 वर्ष से ज्यादा आयु वाले राज्य के सभी लोगों से टीका लगाने की अपील की है। श्री भगत ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय कर रही है। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया गया है।
राज्य सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिये कोविड वैक्सीन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इसे रोकने के लिये सरकार लगातार लोगों से टीकाकरण की अपील कर रही है। मंत्री श्री भगत ने लोगों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक आगे आएं और कोरोना का टीका लगवाएं। कोरोनो वायरस से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी है।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने लगवाई वैक्सीन : लोगों से टीका लगवाने की अपील भी की
नगरीय प्रशासन विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र आरंग अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचकर कोरोना का वैक्सीन लगवाई। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ के एस राय सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने मंत्री डॉ डहरिया को कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड का पहला डोज लगाया। वैक्सीन लगाने के दौरान मंत्री जी मुस्कुराते रहे, इस दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। मंत्री डॉ डहरिया को वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिनों बाद लगायी जाएगी।
मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूर लगाना चाहिए। गंभीर बीमारी वाले लोग जिनकी इम्युनिटी कमजोर है, और जिनकी उम्र अधिक है, उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसे देखते हुए शासन द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों और 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के को-मोरबिडिटी वालों को प्राथमिकता क्रम में निःशुल्क टीके लगाए जा रहे हैं। मेरी लोगों से अपील है कि पात्रता अनुसार टीका अवश्य लगवाएं।
मंत्री डॉ डहरिया ने बताया कि टीका लगाने के बाद उन्हें किसी तरह की कोई पेरशानी नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 संक्रमण के दिशा-निदेर्शों का सभी लोग कड़ाई से पालन करें, मास्क अनिवार्य रूप से पहने, सेनेटाइजर से हाथ धोते रहें, भीड़ वाली जगहों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कुछ भी लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें और अपना कोविड जाँच अवश्य कराए। आप सभी के सहयोग से ही हम कोरोना को हरा पाएंगे। मंत्री डॉ डहरिया के साथ उनकी पत्नी श्रीमती शकुन डहरिया और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी टीका लगवाया।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh02/10/2023शेष लेख : छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Chhattisgarh02/10/2023मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर किया नमन
Chhattisgarh01/10/2023विशेष लेख : 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जन्म दिवस : ग्राम स्वराज की अवधारणा के साथ न्याय के पथ पर बढ़ता छत्तीसगढ़
Chhattisgarh01/10/2023अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: मुख्यमंत्री बघेल पहुंचे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह