
अनुसूचित जाति जनजाति संगठनो का अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. उदितराज द्वारा परिसंघ की छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। उदितराज द्वारा छत्तीसगढ़ परिसंघ की नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन हेतु अनिल मेश्राम भिलाई तथा सुरेन्द्र खूंटे कोरबा को राज्य संयोजक नियुक्त कर यथाशीघ्र राज्य कमेटी गठित करने के निर्देश दिये गये है, उन्होने उचित समन्वय स्थापित कर कमेटी गठन उपरांत निजीकरण के खिलाफ व संवैधानिक अधिकारो की रक्षा हेतु परिसंघ द्वारा जारी आंदोलन को गति प्रदान किये जाने का आव्हान भी किया है।
नई कार्यकारिणी के गठन हेतु अनिल मेश्राम व सुरेन्द्र खूंटे को संयोजक नियुक्त किया गया
संयोजक अनिल मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द प्रदेश के सभी जिलो के पूर्व अनुभवी व नये ऊर्जावान साथियो से संपर्क व समन्वय बनाकर एक संतुलित व मजबूत कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा और दिल्ली मे आयोजित आगामी राष्ट्रव्यापी रैली की जोरदार तैयारी की जायेगी।