दिनांक : 02-May-2024 07:26 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

रायपुर : कचना हाउसिंग बोर्ड में लगी आग, 13 साल की बच्ची झुलस जाने के कारण हुई मौत

10/11/2021 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, India    

राजधानी रायपुर में बुधवार तड़के CRPF हवलदार के घर में आग लगने से उसकी 13 साल की बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई। बेड के साथ ही आग ने बच्ची को भी चपेट में ले लिया। हादसे के समय जवान ड्यूटी पर गया हुआ था, जबकि छठ पूजा के खरना के बाद परिवार गहरी नींद में था। बाकी लोग सुरक्षित हैं। घर से धुआं और आग निकलते देख हादसे का पता चला। हादसा खम्हारडीह थाना इलाके में हुआ है।

बताया जा रहा है, कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ब्लॉक-11 स्थित एक फ्लैट में सीआरपीएफ में पदस्थ हेड कांस्टेबल राकेश सिंह का परिवार रहता है। मंगलवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच घर के एक कमरे में आग लग गई। उसमें घिरकर हवलदार की 13 साल की बेटी की मौत हो गई। हादसे के वक्त कमरे में लड़की अकेली सो रही थी। उसकी मां, एक और बेटी और बेटे के साथ बगल के कमरे में सोईं थीं। उसके पिता ड्यूटी पर गये थे।

घटना की सूचना पर पहुंची खम्हारडीह पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। घर को सील कर दिया गया है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक इसे शॉर्ट शर्किट से हुआ हादसा बताया जा रहा है। पुलिस अभी घटना को संदिग्ध मान रही है। वहीं परिजनों और पड़ोसियों का आरोप है कि सूचना के बाद समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई होती तो हादसा टाला जा सकता था।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।