
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 29 मई को रोजगार ऑफिस में 210 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को प्राइवेट संस्थानों में नौकरी करने का मौका मिल सकता है। कैंप में शामिल होने के लिए योग्यता दसवीं, बारहवीं और आईटीआई प्रशिक्षित होना जरूरी है। इसमें सलेक्ट होने वाले युवाओं को 8 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है।
राज्य शासन की ओर विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा अब राज्य शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग रायपुर के निर्देश पर भी प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय के उपसंचालक ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप 29 मई को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग