दिनांक : 25-Apr-2024 01:27 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

स्वर्गीय श्री पंथराम वर्मा के मूर्ति अनावरण के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा “इनको सुनकर जीवंत हो उठता था स्वाधीनता आंदोलन के संघर्ष का चित्र”

30/10/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, Vishesh Lekh    

सर्वाेदय आंदोलन से जुड़े मध्य प्रदेश भूदान बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री पंथराम वर्मा की मूर्ति का अनावरण आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले ग्राम मटंग पहुंचकर किया। उन्होंने परिवार व ग्रामीणजनों की उपस्थिति में स्वर्गीय श्री पंथराम वर्मा की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री इसके बाद स्वर्गीय श्री पंथराम वर्मा के निवास पहुंचे और उनके परिवारजनों के साथ रूबरू हुए।

परिवारजनों से मुलाकात के पश्चात उन्होंने स्वर्गीय श्री वर्मा के साथ अपने बाल्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि वे उन सौभाग्यशाली व्यक्तियों में से एक हैं, जिन्हें स्वर्गीय श्री पंथराम वर्मा जैसे विद्वान और सरल स्वभाव वाले व्यक्ति का स्नेह और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। स्वर्गीय श्री वर्मा ने दुर्ग के इंदिरा मार्केट में जब महात्मा गांधी जी का आगमन हुआ था उस समय उन्होंने अपने पिताजी के कंधों में बैठकर गांधी जी के दर्शन किए थे। उनके लिए यह बहुत ही अविस्मरणीय पल था। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री वर्मा एक लेखक और गांधीवादी थे। उन्हें किसी भी पद की लालसा नहीं थी, वे सर्वाेदय आंदोलन के एक प्रमुख स्तंभ थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री वर्मा सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में सक्रिय रहते थे।

मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों को देवउठनी की बधाई भी दी और किसानों को धान विक्रय के समय नमी से संबंधित गाइडलाइन को ध्यान में रखकर धान, धान खरीदी केंद्र में ले जाने की सलाह दी ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

श्री बघेल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित स्वर्गीय श्री पंथराम वर्मा का जीवन सत्य, अहिंसा और गांधी के सपनों के भारत के लिए समर्पित किया था। इसके साथ-साथ उन्हें विनोबा भावे जी के विचारों और खादी से भी प्रेम था। उनके लेख के शीर्षक ‘चरखे से कातता हूं सूत’ की पंक्तियां जीवन भर ढकता आ रहा खादी से तन, गर मरूं भी तो नसीब हो खादी का कफन…’ उनकी लेखन कला का प्रमाण है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ग्राम मटंग में पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, कला मंच, रंग मंच, शाला भवन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर सर्वश्री मेहत्तर राम वर्मा, श्री कौशल चन्द्राकर, जनपद पंचायत पाटन उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र चन्द्रवंशी, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम, जनपद सदस्य श्री खिलेश यादव, कलेक्टर दुर्ग श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा, एसपी डॉ अभिषेक पल्लव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।