
रायपुर के इंडोर स्टेडियम में फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां सेवा दे रहे सभी डॉक्टरों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें सम्मानित भी किया। दरअसल नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन को सेवा और समर्पण भाव से मनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया। ये शिविर 23 अगस्त की शाम तक चलेगा
21 अगस्त को शुरू हुए इस शिविर में अब तक 3000 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है। ये कैंप सरदार बलबीर सिंह जुनेजा, इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। CM ने कहा कि चिकित्सा सेवा में जुटे डॉक्टरों और उनकी टीम का कार्य सच्ची मानव सेवा है और कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में हम सभी ने एकजुट होकर लोगों को जीवन सुरक्षा देने में अपनी जिम्मेदारी निभाई है।
इन बीमारियों का हो रहा इलाज
शिविर में 26 ओ.पी.डी. संचालित हैं, जिसके अंतर्गत हर कैंसर, हृदय रोग, अस्थि, किडनी रोग सहित सभी बीमारियों के मरीजों को एक्सपर्ट डॉक्टर्स गाइडेंस दे रहे और दवाइयां भी। इस अवसर पर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. संदीप दवे, डॉ. देवेन्द्र नायक, डॉ. सुनील कालडा भी मौजूद रहे।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Bilaspur2023.05.27रेप पीड़िता की मां की रिहाई के लिए उठी मांग:कलेक्टर ने कहा- दो दिन में होगी रिहाई; भाजपा महिला मोर्चा ने किया धरना-प्रदर्शन
Bilaspur2023.05.27रोजगार कार्यालय में 29 मई को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, नामी कंपनियों में 210 पदों पर होगी भर्ती
Chhattisgarh2023.05.27जीएसटी से राज्यों को राजस्व हानि, भरपाई की जल्द हो स्थायी व्यवस्था : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Bilaspur2023.05.26रतनपुर के महामाया मंदिर में युवकों ने मंदिर परिसर में दारूऔर चिकन के साथ पिकनिक किया, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल