दिनांक : 12-Nov-2024 12:18 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

महतारी वंदन योजना : तीसरे दिन भी महिलाओं में दिखा उत्साह

07/02/2024 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, Raipur    

महतारी वंदन योजना के फॉर्म वितरण के तीसरे दिन भी महिलाओं में उत्साह दिखा। कालीबाड़ी नेहरू नगर की निवासी श्रीमती नम्रता सागर बताती हैं कि यह योजना बहुत अच्छी है और उनके पति की मासिक आय 7 से 8 हजार रूपये है जिससे घर खर्च चल जाता है, पर बचत नही हो पाती थी। इस राशि से अब हम बचत भी कर पाएंगे। इसी प्रकार श्रीमती अफरोज परवीन ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस उम्र में जो हमे इस योजना के माध्यम से हर महीने 1 हजार रूपये की राशि मिलेगी, उससे बहुल सहयोग मिलेगा।

महिला एवं बाल विकास विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निशा मिश्रा ने बताया ने बताया कि अब तक जिले मे 1 लाख 1 हजार 461 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आज 07 फरवरी को 58 हजार 335 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें रायपुर शहरी 01 से 2 हजार 566, रायपुर शहरी 02 से 7 हजार 429, धरसींवा 01 से 12 हजार 329, धरसींवा 02 से 5 हजार 997, मंदिर हसौद से 5 हजार 339, आरंग से 8 हजार 357, अभनपुर से 10 हजार 261 और तिल्दा से 6 हजार 57 आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही अबतक 3 हजार 950 आवेदन अपलोड किए गए हैं।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।