महतारी वंदन योजना के फॉर्म वितरण के तीसरे दिन भी महिलाओं में उत्साह दिखा। कालीबाड़ी नेहरू नगर की निवासी श्रीमती नम्रता सागर बताती हैं कि यह योजना बहुत अच्छी है और उनके पति की मासिक आय 7 से 8 हजार रूपये है जिससे घर खर्च चल जाता है, पर बचत नही हो पाती थी। इस राशि से अब हम बचत भी कर पाएंगे। इसी प्रकार श्रीमती अफरोज परवीन ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस उम्र में जो हमे इस योजना के माध्यम से हर महीने 1 हजार रूपये की राशि मिलेगी, उससे बहुल सहयोग मिलेगा।
महिला एवं बाल विकास विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निशा मिश्रा ने बताया ने बताया कि अब तक जिले मे 1 लाख 1 हजार 461 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आज 07 फरवरी को 58 हजार 335 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें रायपुर शहरी 01 से 2 हजार 566, रायपुर शहरी 02 से 7 हजार 429, धरसींवा 01 से 12 हजार 329, धरसींवा 02 से 5 हजार 997, मंदिर हसौद से 5 हजार 339, आरंग से 8 हजार 357, अभनपुर से 10 हजार 261 और तिल्दा से 6 हजार 57 आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही अबतक 3 हजार 950 आवेदन अपलोड किए गए हैं।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh11/11/2024पीएम जनमन योजना के तहत कमार जनजाति के लोग हुए शासन की योजनाओं से लाभान्वित
- Chhattisgarh11/11/2024जल जीवन मिशन : हर घर जल से बदलती गांवों की तस्वीर, 260 घरों में नल कनेक्शन दिए गए
- Chhattisgarh10/11/2024छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य के क्षेत्र में वरदान साबित हो रहे हैं आयुष्मान आरोग्य मंदिर
- Chhattisgarh10/11/2024बागबाहरा जंगल से रेस्क्यू कर सफेद पूंछ वाले बीमार गिद्ध की बचाई जान