दिनांक : 30-Apr-2024 05:32 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

जांजगीर-चांपा : जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी

26/02/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Janjgir Champa    

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की सूक्ष्मता से समीक्षा की। उन्होंने घरों में पेयजल पहुँचाने बिछाएं जा रहे पाइप लाइन, नल और पानी टंकी निर्माण की समीक्षा करते हुए सख़्त निर्देश दिए कि अनुबंध के पश्चात काम प्रारम्भ होने के साथ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी की जाए। जिन ठेकेदारों द्वारा काम शुरू नहीं किया गया है उन्हें नोटिस जारी की जाए। कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित ठेकेदारों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सुश्री चौधरी ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत कार्यरत ठेकेदारों, तृतीय पक्ष निरीक्षण एजेंसी एवं क्रियान्वयन सहायता एजेंसी की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने एक-एक ठेकेदार से उनको मिले कार्यादेश पर अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य स्थल में आने वाली समस्याओं के बारे में ठेकेदारों से बताने को कहा और उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता सुनील कुमार शुक्ला को दिए।

कलेक्टर ने जेजेएम के कार्यों को मार्च तक का लक्ष्य रखकर पूरा करने कहा ताकि ग्रीष्म ऋतु में लोगों को पेयजल की समस्याओं का सामना न करना पड़े।उन्होंने निर्देशित किया कि मिशन अंतर्गत कार्यों का अनुबंध होने के पश्चात अनावश्यक विलंब न हो और समय पर कार्य प्रारंभ हो जाए। कलेक्टर ने पानी टंकी, पाइप लाइन एलायमेंट सहित अन्य कार्यां में निर्मित होने वाली विवादों को सुलझाते हुए ठेकेदारों को सीक्वेंस के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदारों द्वारा अपने साइट में कितनी टीम से कार्य कराया जा रहा है इसकी सूची बनवाकर प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने आईएसए व टीपीआई के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए और पंचायतों से आ रही समस्याओं के लिए सीईओ जनपद पंचायत से समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले एवं आज की बैठक में अनुपस्थित ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता, उप अभियंता, विभागीय कर्मचारी, जल जीवन मिशन के परियोजना समन्वयक, ठेकेदार, टीपीआई व आईएसए उपस्थित थे।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।