दिनांक : 26-Apr-2024 07:09 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

जगदलपुर : कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने मनाया दीपावली मिलन समारोह, बुजुर्ग, बच्चे, महिलायें, युवा सभी बने सहभागी, दीप पर्व की दी शुभकामनायें

07/11/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Jagdalpur    

जगदलपुर. श्री शंकर सेवा संघ कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का सामाजिक दीपावली मिलन समारोह बुधवार को स्थानीय श्री शंकर देवालय प्रांगण में संपन्न हुआ. गरिमामयी सामाजिक आयोजन में अपने बड़ों व वरिष्ठ जनों का समाज ने सम्मान किया व उनका आशीर्वचन भी पाया.

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन होता है. दीपावली मिलन समारोह में समाज के बुजुर्ग,युवा, बच्चे व महिलायें बड़ी संख्या में सपरिवार शामिल हुए और एक दूसरे को दीप पर्व की शुभकामनायें दी. सम्मान कार्यक्रम में शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह् भेंट कर समाज के वरिष्ठ कृष्णमूर्ति शुक्ला,डा. जेपी शुक्ला,पत्रकार राजेन्द्र बाजपेयी,राजेश मिश्रा, रमेश बाजपेयी, परेश पाण्डेय,श्रीमती सुहासिनी शुक्ला, श्रीमती सरला मिश्रा, श्रीमती यशोदा तिवारी, श्रीमती शांति शुक्ला को सम्मानित किया गया. साथ ही बृज महिला मण्डल की सदस्यों का भी सम्मान हुआ.समारोह कार्यक्रम अनिल पाण्डेय के मुख्य आथित्य व अवधेश शुक्ला की अध्यक्षता में पूर्ण हुआ. कार्यक्रम का कुशल संचालन पं. राम रजनीश बाजपेयी ने किया.

समाज के अध्यक्ष आलोक अवस्थी ने बताया कि समाज के बडो़ं,वरिष्ठों के सम्मान से स्वयं समाज गौरवान्वित होता है. मानव हित व समाज हित में निरंतर कार्य करने का उद्देश्य एकजुटता व संगठित होना है. जिसमें सभी सदस्यों का यथायोग्य सहयोग भी मिल रहा है.
मिलन समारोह में प्रमुख रूप से श्रीकांत अवस्थी, सतीश तिवारी, राजेन्द्र शुक्ला,शैलेन्द्र शुक्ला,श्रीराम तिवारी, अरूण त्रिवेदी, शैलेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र पाण्डेय,उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला, सचिव संतोष शुक्ला, सह सचिव राकेश तिवारी, अजय शंकर त्रिवेदी,मयंक शुक्ला, अमूल त्रिवेदी, प्रशांत तिवारी, आशीष तिवारी, आशु त्रिवेदी, मोनू शुक्ला,राहुल बाजपेयी, शुभम शुक्ला,जीतेन्द्र तिवारी, संदीप अवस्थी,अनुज बाजपेयी,संजय बाजपेयी,दीपक त्रिवेदी, अतिरिक्त शुक्ला, त्रिलोक अवस्थी, योगेश शुक्ला,अभय दीक्षित,संतोष बाजपेयी, प्रथम बाजपेयी आदि सहित समाज के सदस्य उपस्थित थे.

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।