दिनांक : 06-May-2024 02:45 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती हेतु आनलाईन पंजीयन पोर्टल 11 फरवरी तक रहेगा खुला

09/02/2024 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, Raipur    

भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती हेतु आनलाईन पंजीयन 17 जनवरी 2024 से शुरू हुआ है। ऑनलाईन पंजीयन हेतु पोर्टल अब 11 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा। पंजहीयन हेतु ऐसे आवेदक जिनका जन्म 2 जनवरी 2004 औरा 2 जुलाई 2007 (दोनों तिथियों का सम्मिलित) के मध्य हुआ हो आनलाईन आवेदन हेतु पात्रता रखते हैं। विस्तृत जानकारी एवं आनलाईन आवेदन हेतु वेबसाईड https://agnipathvayu.cdac.in/AV/  उपयोग कर सकते हैं।

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था अथवा बोर्ड से गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा । किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 50 प्रतिशत अंकों के साथ साईंस विषय के अलावा अन्य किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण आवेदक पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय नारायणपुर में सपर्क किया जा सकता है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।