टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 रन से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया का अगले दौर में पहुंचना लगभग पक्का हो गया, जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए सिर्फ 119 रन बनाए थे लेकिन टीम इंडिया की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान से ये रन भी नहीं बन पाए और उसे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान को 20वें ओवर में 18 रन चाहिए थे और अर्शदीप सिंह ने 11 रन खर्च किए। उन्होंने इमाद वसीम (15) को अपने जाल में भी फंसाया। हार्दिक पांड्या ने दो और अक्षर पटेल ने एक शिकार किया। इससे पहले, भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए सर्वाधिक रन ऋष पंत ने बनाए। उन्होंने 31 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद आमिर ने दो और शाहीन अफरीदी ने एक विकेट लिया। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के सात प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विराट कोहली (3) दूसरे और कप्तान रोहित शर्मा (13) तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गए।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh11/11/2024पीएम जनमन योजना के तहत कमार जनजाति के लोग हुए शासन की योजनाओं से लाभान्वित
- Chhattisgarh11/11/2024जल जीवन मिशन : हर घर जल से बदलती गांवों की तस्वीर, 260 घरों में नल कनेक्शन दिए गए
- Chhattisgarh10/11/2024छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य के क्षेत्र में वरदान साबित हो रहे हैं आयुष्मान आरोग्य मंदिर
- Chhattisgarh10/11/2024बागबाहरा जंगल से रेस्क्यू कर सफेद पूंछ वाले बीमार गिद्ध की बचाई जान