दिनांक : 25-Apr-2024 12:36 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

अवैध शराब परिवहन पर कलेक्टर हुए सख्त,4 माह में कुल 123 वाहनों को किए राजसात

21/09/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Baloda Bazar, Chhattisgarh    

बलौदाबाजार l कलेक्टर चंदन कुमार ने अवैध शराब परिवहन पर सख्त कार्रवाई करतें हुए आबकारी विभाग के तहत जप्त वाहनों पर कोर्ट के माध्यम से सुनवाई करते हुए 4 माह के भीतर ही कुल 123 वाहनों को राजसात करनें के आदेश दिए है। उक्त वाहनों में लगभग 121 दुपहिया वाहन एवं 2 चारपहिया वाहन शामिल है। कलेक्टर ने अपने कोर्ट के माध्यम से अब तक कुल 160 प्रकरणों पर सुनवाई की प्रकिया पूरी कर ली है। उक्त कार्रवाई कलेक्टर ने आबकारी अधिनियम धारा 47 क(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों के उपयोग करतें हुए किए है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।