दिनांक : 27-Apr-2024 09:56 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को अपने कार्य को व्यापक और विस्तारित करने की जरूरत

07/10/2021 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, India    

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त श्री थानेश्वर साहू ने आज यहां न्यू सर्किट हाउस के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में पदभार ग्रहण किया। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू समारोह में विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैैजनाथ चंद्राकर, अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग श्री महेन्द्र छाबड़ा, अध्यक्ष प्रदेश दुग्ध महासंघ श्री विपिन साहू, अध्यक्ष माटीकला बोर्ड श्री बालम चक्रधारी, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग श्रीमती पदमा मनहर, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल श्री चित्ररेखा साहू, उपाध्यक्ष कृषक कल्याण बोर्ड श्री महेन्द्र चंद्राकर, सदस्य श्रम कल्याण मण्डल श्री झुमुक साहू, सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग श्री आर.एन. वर्मा, अध्यक्ष साहू संघ श्री अर्जुन हिरवानी सहित श्रीमती सीमा वर्मा, श्रीमती जागेश्वरी वर्मा सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का पदभार ग्रहण करने पर श्री थानेश्वर साहू को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पदभार ग्रहण करने के साथ ही आयोग के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को अपने कार्य को व्यापक और विस्तारित करने की जरूरत है। पिछड़ा वर्ग में शामिल जातियों के हितों के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। मंत्री श्री साहू ने कहा कि देश के अलग-अलग प्रदेशों में पिछड़ा वर्ग के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं।

राज्य का पिछड़ा वर्ग आयोग देश में पिछड़ा वर्ग के लिए अच्छा कार्य करने वाले चार-पांच राज्यों का चयन कर वहां का अध्ययन भ्रमण करें। राज्य के पिछड़ा वर्ग आयोग के पदाधिकारियों को जिले के अलावा विकासखण्ड में जाकर भी दौरा कर वहां लोगों से शिक्षा, व्यवसाय, खेती-किसानी आदि के संबंध में चर्चा करें कि वे क्या करना चाहते हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग भी प्रदेश में अच्छे कार्याें के लिए छोटे से छोटे सुझाव आयोग को दे सकते हैं। उसकी एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछड़ा वर्ग आयोग की सूची है। इस सूची के आधार पर यह भी आंकलन किया जाए कि अन्य पिछड़ा वर्ग में और कौन सी जाति जुड़ना चाहती है तथा कौन सी छोड़ना चाहती है। आयोग विकासखण्डों में जाकर जाति की सूची को प्रमाणित करवाएं। इसके साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल मरार, पटेल, धोबी एवं कुम्हार जैसी अन्य जातियों की प्रगति पर भी ध्यान दें।

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन ने जो जवाबदारी मुझे सौंपी है उसका निर्वहन समाज के हित में करूंगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पिछड़ा वर्ग की जनगणना होनी चाहिए, क्योंकि सरकार के पास पिछड़ा वर्ग के लिए लोगों के लिए योजनाएं तो है, पर जनगणना के अभाव में जनसंख्या की जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछड़ा वर्ग के लिए अलग से विभाग या मंत्रालय भी बनाया जाना चाहिए।
कार्यक्रम को अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैैजनाथ चंद्राकर, अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग श्री महेन्द्र छाबड़ा, अध्यक्ष प्रदेश दुग्ध महासंघ श्री विपिन साहू, उपाध्यक्ष कृषक कल्याण बोर्ड श्री महेन्द्र चंद्राकर ने भी सम्बोधित किया।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।