
दुर्ग जिले के पंडित रविशंकर शुक्ल आउटडोर स्टेडियम दुर्ग में 03 से 12 मार्च तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के सभी 28 जिलों के 35 हजार 857 पुरूष उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। कलेक्टोरेट से मिली जानकारी के मुताबिक पंजीकृत अभ्यर्थी उक्त रैली के लिए दो मार्च तक www.joinindianarmy.nic पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जिले के अनेक स्थानों पर शिक्षण संस्थाआंे के जरिए पुलिस प्रशासन और सेवानिवृत्त मेजरों द्वारा युवाओं को सेना भर्ती प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने युवाओं को सेना में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करने पर पुलिस और जिला प्रशासन की सराहना करते हुए, युवाओं को रैली के लिए आगे भी प्रेरित करते रहने पर बल दिया।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ
Bilaspur25/09/2023गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट समूह की महिलाओं ने गिफ्ट किया राहुल गांधी को
Chhattisgarh22/09/2023दसवीं पास 83 युवतियों को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की निःशुल्क ट्रेनिंग